अभी तक आपने मनी प्लॉट के बारे में तो सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो सच में पैसे खींचने का काम करता है। इसे मोहिनी पौधा कहते हैं और इसे लगाने वाले घर में बहुत तेजी से धन और संपत्ति आती है। इंदौर में यह पौधा 700 से 1 हजार रुपए में बिक रहा है और इन दिनों इसे घर में लगाने का ट्रेंड भी जोरों पर है।
इंदौर में अधिकतर लोग धन और संपत्ति की कामना में मोहिनी पौधे को लगा रहे हैं। माना जाता है कि यह पौधा बहुत तेजी से धन को खींचता है। इसे मनी ट्री भी कहा जाता है। इस पौधे की पत्तियां मोटी और चिकनी होती हैं जिनका रंग गहरा हरा होता है।
इंदौर में इस प्लांट को बेचने वाले सुनील मिश्रा बताते हैं कि यह दक्षिण अफ्रीका का पौधा है जो मनी ट्री के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। सही वातावरण में यह बसंत-ऋतु के आरम्भ में तारेनुमा छोटे सफेद या गुलाबी फूलों को जन्म देते हैं जो देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं। इंदौर में मनीष की फूलों की दुकान है और उनका कहना है कि इस पौधे को खरीदने का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर में यह सामान्यत: सात सौ से लेकर एक हजार रुपए में मिल रहा है।