हमारे भारत में अनेकों त्योहारों को मनाया जाता है. जिनसे जुड़ी कथाएं और मान्यताएं हमे पता होती है. हर साल जनवरी के महीने में मकर सक्राति का फेस्टीवल मनाया जाता है. सभी जानते हैं कि मकर सक्रांति का फेस्टीवल उत्साह का पर्व है. जो हमारे लिए कई खुशियां लेकर आने वाला है.
दो दिन तक होगा मकर सक्रांति का पर्व
हर साल की तरह इस साल भी मकर सक्राति का त्योहार मनाया जाएगा. पर बता दें कि इस साल मकर सक्रांति पर शुभ योग बन रहा हैं. जिसके कारण इस साल मकर सक्रांति का पर्व एक दिन नही बल्कि दूसरे दिन तक मनाया जाएगा.
शुभ मुहुर्त
बताया जा रहा है कि इस बार मकर सक्रांति 14 जनवरी की शाम 7 बजकर 28 मिनट पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि पर प्रवेश करेगा. जिसकी वजह से दूसरे दिन 15 जनवरी को इसका पुण्य काल माना जाएगा. इस दिन से ही देवताओं का दिन व दैत्यों की रात्रि मानी जाती है. भगवान सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में आ जाते हैं.
बता दें कि इसके साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. कर्क, सिंह, तुला, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए ये योग शुभ रहेगा.
इस राशि वालें करेें दान
वहीं मेष, वृष, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर राशि वालों के लिए यह संक्रांति काल में तिल के व्यंजन, गायों को घास व गरीबों को ऊनी वस्त्र दान करे.