इस बार राहुल गांधी भी जाएंगे कुंभ, क्या सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेल रही है कांग्रेस?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार प्रयागराज में होने वाले कुंभ में जा सकते हैं, इसके लिए उनकी पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा भी हुई. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी 18 या 19 जनवरी को कुंभ मेले में पहुंच सकते हैं.

कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड?

बीते कई महीनों से कांग्रेस अपनी सॉफ्ट हिंदुत्व की छवि को बनाने की कोशिश में जुटी हुई है, और इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में रैलियां शुरू करने के पहले वह कुंभ मेला स्थल पहुंचेंगे. इसके बाद यूपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रैलियां करेंगे. रैलियों के दौरान भी अगर उस क्षेत्र में बड़े धार्मिक स्थल होंगे तो वहां भी राहुल गांधी पहुंचेंगे.

शाही स्नान के साथ हुई कुंभ का शुभांरभ

 बता दें कि कुंभ मेला 4 मार्च तक चलने वाला है. इस बीच मंगलवार को प्रयागराज में कुंभ मेले का शुभारंभ हो गया है, मकर संक्रांति पर शाही स्नान के साथ कुंभ मेले की शुरुआत हुई, शाही स्नान के लिए संगम तट पर सबसे पहले पंचायती अखाड़ा महानीर्वाणी का जुलूस पहुंचा. वहीं, मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी संगम तट पर कुंभ मेले में डुबकी लगाई.

ये भी पढे़ं- मायावती के बाद तेजस्वी यादव की अखिलेश यादव से चुनावी मुलाकात

4 मार्च तक चलने वाले कुंभ में 6 शाही स्नान होंगे, 55 दिन तक चलने वाले इस मेले में देशभर से लगभग 15 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. कुंभ दुनियाभर में सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होता है.

Previous articleUP: आखिर क्यों ‘जाति’ के आगे फेल हो जाता है ‘विकास’, जानिए जातिगत समीकरण
Next articleताइवान की मदद करने के लिए चीन ने भारत, अमेरिका समेत कई देशों को दिखाई आंख