3 मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण के बहाने कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसंबर को होगा. वहीं जहां मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीएम के नामों का ऐलान हो चुका है तो वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम को लेकर स्सपेंस अब भी बरकरार है. मध्य प्रदेश की गद्दी की जिम्मेदारी कमलनाथ को सौंपी गई है. वहीं शुक्रवार को राजस्थान के सीएम का ताज अशोक गहलोत के सिर और डिप्टी सीएम की कमान सचिन पायलट को सौंपी गई है, लेकिन राजस्थान के सीएम पर अब भी कांग्रेस में माथापच्ची जारी है.
शपथ ग्रहण के बहाने शक्ति प्रदर्शन
तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण के बहाने कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ शक्ति प्रदर्शन करेगी. वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. दरअसल, जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे, भोपाल में दोपहर 1:30 बजे और रायपुर में शाम 6 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. कार्यक्रम को इस तरह तैयार किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा विपक्षी नेता पहुंच सके.
राहुल सोनिया समेत कई बड़े चेहरे होंगे शामिल
शपथ ग्रहण के लिए पार्टी समान विचारधारा वाले दलों को न्योता भेजेगी. कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से संपर्क करेगा. हर नेता से आने की गुजारिश होगी, अगर नेता नहीं आ सके तो वो अपना प्रतिनिधि भेज दें. शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांदी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे.