बुलंदशहर हिंसा के 18 भगोड़ों की पुलिस ने जारी की तस्वीरें, जब्त होगी संपत्ति

बुलंदशहर: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा मामले में जिला पुलिस ने फरार 18 आरोपियों की फोटो जारी की है. वहीं पुलिस ने कहा है कि इनकी चल संपत्ति जब्त की जाएगी. वहीं इससे पहले इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के मामले में आरोप फौजी जीतू को गिरफ्तार करके 14 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया था.

पुलिस ने इस हिंसा में जितेंद्र उर्फ जीतू समेत 27 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें से अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं अब पुलिस ने फरार18 आरोपियों की तस्वीरें जारी करते हुए उनकी चल संपत्ति जब्त करने की बात कही है.

वहीं इससे पहले बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक रईस अख्तर को हटाकर लखनऊ पीएसी मुख्यालय भेज दिया था और उनकी जगह गाजियाबाद में पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात रहे मनीष मिश्र को भेजा गया है.

Previous articleज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले अंग्रेजी के पहले लेखक बने अमिताव घोष
Next article3 मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण के बहाने कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन