रोड-शो के जरिए सपा ने दिखाया दम, तल्ख धूप के बावजूद डिम्पल यादव की झलक पाने को बेताब नजर आये लोग

लखनऊ: लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा ने खासा जोर लगाया। सपा की स्टार प्रचारक राज्यसभा सदस्य जया बच्चन, सांसद डिंपल यादव, सांसद धम्रेद्र यादव ने तल्ख धूप में शहर में रोड शो किया। हजारों लोग सड़क के किनारे अपने चहेते नेताओं की एक झलक पाने को बेताब नजर आये। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकने कोशिश की। इसी क्रम में बालीवुड की पूर्व अदाकारा व राज्यसभा सदस्य जया बच्चन, सांसद डिंपल यादव, सांसद धमेर्ंद्र यादव समेत अन्य नेताओं ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान कन्नौज से लोकसभा की सदस्य डिंम्पल यादव ने दो दर्जन से अधिक स्वागत स्थलों पर कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि एक भी वोट न बंटने पाए, एक भी वोट न घटने पाए और एक भी वोट छूटने न पाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि पीएम मोदी नोट बन्दी, बेरोजगारी, छात्रों, नौजवानों की समस्याओं पर मौन हैं। वे 2014 के चुनाव में किए गए वादों की र्चचा नहीं करते हैं। कहा कि गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है, भाजपा की हार और गठबंधन की जीत तय है। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशियों पंधारी यादव एवं राजेंद्र सिंह पटेल को जिताने की अपील की। सांसद डिंपल यादव एवं राज्य सभा सदस्य जया बच्चन चार्टर्ड प्लेन से बमरौली हवाईअड्डे पर 11.30 पर पहुंचीं, जहां सपा, बसपा एवं रालोद के नेताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला वीवो का Vivo S1 Pro हुआ लॉन्च

इसके बाद पीडी पार्क स्थित डा. राममनोहर लोहिया की प्रतिमा के निकट समाजवादी पार्टी द्वारा तैयार किए गए हाईटेक रथ पर सवार होकर ठीक 12 बजे रोड शो शुरू हुआ। इसमें भारी तादाद में लोगों के अलावा दोपहिया और चार पहिया शामिल रहे। लोग हाथों में सपा, बसपा एवं रालोद का झंडा, सिर पर लाल और नीले रंग की टोपी और अखिलेश यादव व मायावती जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। रोड शो सुभाष चौक, पत्थर गिरिजाघर, नवाब यूसुफ रोड, फ्लाईओवर, रेलवे स्टेशन चौराहा, खुल्दाबाद चौराहा, नूरउल्ला रोड, बैरियर मोड़, अटाला चौराहा, अतरसुइया गोल पार्क, बलुआघाट, काटघर, ईसीसी, गऊघाट, मुट्ठीगंज, जीवन ज्योति चौराहा के निकट अयोजित स्वागत समारोह में रथ की छत से डिंम्पल यादव एवं जया बच्चन ने भारी तादाद में लोगों के रोड शो में शामिल होने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 46 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी आप लोग 11 किलोमीटर पैदल चलकर यह साबित कर दिया कि गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है।

विशेष रूप से तैयार किये गये रथ पर श्रीमती डिंपल यादव, श्रीमती जया बच्चन, के साथ सांसद धम्रेन्द्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता केके श्रीवास्तव, सांसद नागेन्द्र पटेल, ऋचा सिंह, निधि यादव, विजमा यादव जूही सिंह, हाजी परवेज, आसिफ जाफरी, डा. निर्भय सिंह पटेल, संगीता मालवीय आदि मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह, सैयद इफ्तिखार हुसैन, बासुदेव यादव, उज्ज्वल रमण सिंह, राम बृक्ष यादव, आरके गौतम, योगेश यादव, अजय श्रीवास्तव आदि ने स्वागत किया।

सायंकाल 4.35 बजे जीवन ज्योति के निकट रोड शो समाप्त हुआ। रोड शो में भागीदारी निभाने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री हीरामणि, उज्जवल रमण सिंह, धर्मराज पटेल, पूर्व विधायक गामा पांडे, सत्यवीर मुन्ना, अंसार अहमद, दूधनाथ पटेल, जोखू लाल यादव, प्रशांत सिंह, रामसेवक पटेल, आरके गौतम, रामकृष्ण पटेल, सईद अहमद, गीता पासी, कमल सिंह यादव, दुर्गा गुप्ता, दान बहादुर सिंह मधुर, मो. अस्करी, संदीप पटेल, राम मिलन यादव, मानिक चंद्र पटेल, संदीप यादव, संत लाल वर्मा, युवराज सिंह पटेल, रवींद्र यादव, मो. गौस, विक्रम पटेल, डा. हरीप्रकाश यादव, आरएन यादव, जनटी यादव आदि शामिल रहे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी ने रोड शो शुरू होने से पूर्व डा. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles