उत्तर प्रदेश मोहर्रम को लेकर पुलिस विभाग ने कड़े इंतजाम कर लिए हैं। पूरे प्रदेश के लिए PSC की 152 कंपनी , 11 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल और बड़ी तादाद में पुलिस बल मुहैया कराया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट को स्पेशल रूप से 12 अपर पुलिस अधीक्षक, 34 पुलिस उपाधीक्षक, 40 निरीक्षक, 175 उप निरीक्षक, 10 महिला उप निरीक्षक, 600 मुख्य आरक्षी व आरक्षी और 150 प्रशिक्षु आरक्षी मुहैया कराए गए हैं। जुलूसों के दौरान CCTV और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि चंद्र दर्शन के मुताबिक मोहर्रम 31 जुलाई से 9 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस दौरान सात, आठ, नौ व दस मोहर्रम की तारीख महत्वपूर्ण होती है। इन तारीखों में विभिन्न स्थानों पर ताजिए रखे जाते हैं और ताजिया, अलम व ताबूत का जुलूस निकलता है। इस बार सावन और मोहर्रम साथ-साथ होने के चलते संवेदनशीलता के देखते हुए पुलिस विभाग की तरफ से व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
UP CM Yogi Adityanath held a review meeting on the drought situation in the state, in Lucknow
"To deal with the problem of stubble burning, we will prepare a unit of biofuel. The stubble can also be used for Govardhan. We have to move forward in this direction." said UP CM pic.twitter.com/CLMBxgpWmr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2022
उन्होंने बताया कि इस साल 89,035 ताजिया साथापित की जाएगी और 34,293 जुलूस निकाले जाने प्रस्तावित हैं। सबसे ज्यादा गोरखपुर मंडल में 36,755 ताजिये स्थापित किए जाएंगे। जुलूस व ताजिये दफन करने के दौरान कोई नई परंपरा प्रारंभ न करने के निर्देश दिए गए हैं। मोहर्रम की मजलिसों में बड़ी तादाद में महिलाएं आती हैं, इसलिए उसके लिए पुलिस बलों के विशेष इंतजाम की जाए।