भारतीय कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलिया के कप्तान टीम पेन के बीज मैदान में बहस हो गई. मामला बढ़ता देख मैदानी अंपायर ने दोनों को चेतावनी दी. कोहली और टीम के बीच कई बार शब्दों का आदान प्रदान हुआ.
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह पारी के 71वें ओवर में दोनों कप्तान को एक दूसरे को कुछ कहते देखा गया. कोहली इस समय बॉलिंग एंड के समीप फिल्डिंग कर रहे थे.
माइक्रोफोन में जो आवाज आई उसमें पेन कोहली को कहते सुए गए, ‘तुम वह व्यक्ति हो जो कल हार गया था. तुम आज शांत बनने का प्रयास क्यों कर रहे हो. इसके बाद मैदानी अंपायर क्रिस गैफने ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘बहुत हो गया, बहुत हो गया.’ उन्होंने पेन से कहा,‘चलो खेल खेलो. तुम लोग कप्तान हो. टिम तुम कप्तान हो.’ अंपायर को पेन ने जवाब दिया,‘हम सिर्फ बात कर रहे हैं. हम कोई अपशब्द नहीं कह रहे. विराट खुद को शांत रखो.’
कोहली ने इसके बाद पेन को कोई जवाब दिया. लेकिन उसकी आवाज माइक्रोफोन में सुनाई नहीं दी. इसके बाद दोननों एक बार फिर आमने सामने आ गए. पेन अपना रन पूरा कर रहे थे उस दौरान कोहली उनके सामने आ गए थे. दोनों टकराने के करीब पहुंच गए थे.