नई दिल्ली. दिल्ली क्राइम नाम से बनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज अपनी अलग-अलग वजहों से चर्चा में है. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मुद्दे पर बनी फिल्म को लेकर निर्भया के पिता ने कहा है कि फ़िल्में बहुत बनीं, लेकिन सात साल बीत जाने के बावजूद बेटी को न्याय नहीं मिला.
दिल्ली क्राइम निर्भया कांड पर आधारित वेब सीरीज है, जिसके निर्देशक रिची मेहता हैं. इस सीरीज के बारे में पूछने पर निर्भया के पिता ने कहा, ‘मैंने सीरीज नहीं देखी और देखना भी नहीं चाहता, क्योंकि मेरे लिए उसी घटना को फिर से देखना आसान नहीं है. मैं इसका विरोध नहीं कर रहा, क्योंकि मैं जानता हूँ कि ये सिर्फ एक शो है और इसमें फिक्शन होगा. लेकिन मैं ऐसा समझता हूँ कि इसमें नाम नहीं बदलने चाहिए थे. शो में असली चीजें होनी चाहिए, इसलिए हमने शो के साथ कोई डील या कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया. खैर, मैं न तो इस सीरीज को सपोर्ट करता हूँ और न ही इसके खिलाफ हूँ. हालांकि हमसे एक महीने पहले मेकर्स ने सीरीज देखने के लिए कहा था, लेकिन हमने मना कर दिया था.”
सीरीज में एक्ट्रेस शेफाली शाह डीसीपी छाया शर्मा के किरदार में हैं, जिसमें ये दिखाया गया है कि इस केस को सॉल्व करने के लिए छाया किस प्रकार काम करती हैं और इस दौरान उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.