Tuesday, April 1, 2025

यूपी में आज धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना

लखनऊ: मंगलवार को राजधानी सहित नजदीकी जनपदों में हल्की बदली को छोड़कर मौसम साफ रहेगा। सोमवार को हुई हल्की बूंदाबांदी के असर के चलते गर्मी से मामूली राहत मिलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होगी तथा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से धूल भरी आंधी भी आएगी। सोमवार की रात में तेज हवा और सुबह हुई बूंदाबांदी से कुछ देर के लिए मौसम खुशगवार हो गया। इससे गर्मी से भी राहत मिली।

भाई राहुल के बाद अब प्रियंका भी महाकाल की शरण में पहुंचीं

दिन में भी तेज हवाओं के कारण गर्मी अपना तेज असर नहीं दिखा पायी। तापमान में भी गिरावट आयी। सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 25.5 डिग्री रहा। मौसम में बदलाव के चलते लखनऊ सहित अन्य जनपदों का तापमान 39 डिग्री से 42 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया है।

अधिकतर जनपदों में 39 से 40 डिग्री के मध्य तापमान रहा। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मंगलवार को आसमान में हल्की बदली छायी रहेगी। इस दौरान धूल भरी आंधी आने के साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles