टीवी ऐड से अपना करियर शुरू करने वाली यामी गौतम को फेयर एंड लवली गर्ल से भी जाना जातात है. बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल यामी अपना 30 वां जन्मदिन मना रही हैं. यामी गौतम का जन्म 28 नवम्बर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था.
ये भी पढ़ें: प्रियंका दीपिका के बाद अब ये एक्ट्रेस करेंगी शादी, ये रहा दुल्हा..
यामी ने हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, तेलुगू, पंजाबी, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें.
बॉलीवुड में एंट्री
साल 2012 में यामी गौतम ने बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना के साथ ‘विक्की डोनर’ फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए कई अवॉर्ड शो के लिए नॉमिनेट भी हुई थीं. इसके बाद यामी गौतम ने 2014 में ‘एक्शन जैक्सन’, 2015 में ‘बदलापुर’, 2016 में ‘सनम रे’ और 2017 में ‘काबिल’ में नजर आईं.
लॉ स्टूडेंट
फिल्मों में आने से पहले यामी गौतम चंडीगढ़ में लॉ की पढ़ाई कर रही थीं. लेकिन भाग्य ने उनके लिए कुछ और ही निश्चित किया हुआ था और जीवन ने उन्हें एक्टिंग का मौका दे दिया. इसके बाद यामी को एक्टिंग जारी रखने के लिए कानून की पढ़ाई को बीच में छोड़ना पड़ा.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी के कार्यक्रम में चले पत्थर, मंत्री ने ऐसे बचाई जान
ग्रीन हाउस गर्ल
यामी गौतम दिल के स्वास्थ्य से जुड़ी हर बात के लिए काफी सजग रहती हैं. वह हमेशा अपनी जड़ों से जुड़ी रहना चाहती हैं और प्रकृति के प्रति कृतज्ञ रहती हैं कुछ महीने पहले उन्होंने हिमाचल के अपने घर में खुद का ग्रीन हाउस और ऑर्गेनिक गार्डन स्थापित किया था. इसके अलावा वह पर्यावरण और जानवरों के हित से जुड़े किसी भी अभियान में हमेशा आगे रहती हैं.
जिम और आउटसाइड वर्कआउट
यामी को सिर्फ जिम की चार दीवारों के बीच बंद रहना पसंद नहीं. वह खुले स्थान में वर्कआउट करना ज्यादा पसंद करती हैं. वह खुले में व्यायाम करने को बढ़ावा देती हैं. आउटसाइड वर्कआउट करने वाली यामी गौतम ने अपने ट्रेनर की मदद से इसके लिए बाकायादा पूरा शेड्यूल बना रखा है जिसमें शारीरिक मेहनत के अलावा ‘बैटल रोप’ वर्कआउट करती हैं.
ये भी पढ़ें: इंग्लिश में अटकने वाले कपिल शर्मा ने अंग्रेजी में छपवाया कार्ड, देखिए पहली झलक
पोल डांसर
यामी गौतम अब एक प्रशिक्षित पोल डांसर हैं. नृत्य और फिटनेस के अपने जुनून को और आगे ले जाते हुए यामी ने नामी कलाकार आरेफा से ट्रेनिंग ली हैं.
चाय की दीवानी
जब भी यामी विदेश यात्रा करती हैं, तो चाय कि एक किट हमेशा उनके साथ जाती है. भारत की चाय की दीवानी यामी इसके बिना नहीं रह सकतीं और इसी वजह से वे जहां जाती हैं, चाय की किट हमेशा उनके साथ रहती है.