पेट्रोल फिर पहुंचा 70 के पार, यहां जानें आज की कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. पिछले 5 दिनों से लगातार चली आ रही तेजी सोमवार को भी देखने को मिली. हालांकि, पिछले साल भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी उछाल देखा गया था, लेकिन नए साल की शुरूआत के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आनी शुरू हुई थी. वहीं अब फिर से पेट्रोल 70 के पास पहुंच गया है, जिससे आम आदमी की जेब पर खासा असर पढ़ेगा.
ये हैं आज कीमतें
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत एक बार फिर 70 के पार पहुंच गई है. वहीं डीजल की कीमत भी 64 रुपये के पार पहुंच गई हैं. पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा सोमवार को जारी कीमतों के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 38 पैसे बढ़कर 70.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं डीजल में 49 पैसे की बढ़ोतरी के साथ एक लीटर डीजल की कीमत 64.18 रुपये हो गई है.
ये है मुंबई में तेल का भाव
वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 38 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 75.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है. साथ ही एक लीटर डीजल की कीमत में 52 पैसे का इजाफा होकर यहां 67.18 रुपये हो गई है. ऐसे में आम आदमी को अब पेट्रोल-डीजल के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.