संकल्प पत्र कमेटी की दिल्ली में बैठक, बीजेपी ने किया रणनीति में परिवर्तन

नींद उड़ा देने वाली प्रेस कांफ्रेंस के बाद से बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंथन शुरू कर दिया है. दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद आज बीजेपी ‘संकल्प पत्र’ कमेटी की बैठक हुई.

रणनीति में परिवर्तन

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर चिंतन शुरू कर दिया है. आज दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में मेनिफेस्टो कमेटी अध्यक्ष और केंद्रिय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में बैठक हुई. लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन के बाद पार्टी रणनीतिकारों ने संकल्प पत्र के निर्माण को लेकर कुछ परिवर्तन की है.

ये भी पढ़ें- यूपी में कांग्रेस का चुनावी प्लान तैयार, 80 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

इस बैठक में 15 उप समितियों के गठन का निर्णय लिया गया. इन उप समितियों में जनता के साथ सीधे संवाद स्थापित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को शामिल किया जाएगा. इस संकल्प पत्र में हर वर्ग को जगह मिल पाए, इसलिए बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी में 15 उप कमेटी बनाने का फैसला किया है. यह कमेटी देश के अलग-अलग हिस्सों के सभी वर्गों से बात करेगी. इस बातचीत के आधार पर ही बीजेपी अपने मेनिफेस्टो को तैयार करेगी.

2014 करिश्मे के करिश्मे की उम्मीद के सहारे

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कई वादें किए थे. और इन वादों के सहारे बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई. अब 2019 के चुनाव में भी बीजेपी उसी करिश्मे को दोहराना चाहती है. यही वजह है कि सपा-बसपा गठबंधन को दर किनार कर बीजेपी का पूरा ध्यान चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र को तैयार करने में हैं.

मेनिफेस्टो कमेटी की आज हुई पहली बैठक में गृहमंत्री और कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पार्टी महासचिव राम माधव और भूपेंद्र यादव, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, विधान परिषद सदस्य संजय पासवान सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- सपा-बसपा गठबंधन में कूदे शिवपाल, बोले-हमारे बिना गठबंधन पूरा नहीं

Previous articleVHP का बयान- कोई अदालत नहीं करेगी तय कि प्रभु राम अयोध्या में जन्मे थे या नहीं
Next article2019 लोकसभा चुनाव के सियासी मैदान में नहीं उतरेंगे अरविंद केजरीवाल