एमएस धोनी के इस दिन लेने वाले हैं संन्‍यास , खुद बताया कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

एमएस धोनी के इस दिन लेने वाले हैं संन्‍यास , खुद बताया कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

महेंद्र सिंह धोनी ने खुद संकेत दिए कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के बाद क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे।दरअसल, सीएसके और केकेआर के बीच रविवार को मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला गया। जहां अधिकतर दर्शक अपनी होम टीम को छोड़ एमएस धोनी और सीएसके का समर्थन करते नजर आए।

मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान भी स्‍टेडियम के हर कोने से धोनी-धोनी के नारे लगने लगे। धोनी से जब सवाल किया गया कि आपको इतना सपोर्ट कैसे मिल रहा है? इस पर धोनी ने कहा कि शायद यहां सभी लोग मुझे फेयरवेल देने प्रयास कर रहे हैं।

धोनी ने कहा कि यहां दर्शकों का जो समर्थन मिल रहा है मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं। यहां अच्‍छी संख्‍या में फैंस आए हैं। शायद यहां मौजूद अधिकतर फैंस अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का समर्थन करते हुए ही नजर आएंगे। आज ये मुझे फेयरवेल देने का प्रयास कर रहे हैं और मैं इनका शुक्रिया अदा करता हूं।

बता दें  इससे पिछले मैच के बाद भी धोनी ने कहा था कि वह अपने क्रिकेट कैरियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। हालांकि अब धोनी की कप्तानी में चेन्‍नई ने 7 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दस अंक के साथ शीर्ष स्‍थान हासिल कर लिया है।

Previous articleSachin Tendulkar Birthday: सचिन के वो 3 बड़े रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ना असंभव!
Next articleनोएडा में मकान खरीदना अब और महंगा, आवंटन दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी