बांदा में एक व्यक्ति को घर में हनुमान चालीसा बजाना महंगा पड़ गया। आवाज सुनकर विशेष समुदाय के युवकों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। तोड़फोड़ करते हुए युवक को काट डालने की धमकी दी और फरार हो गए। पीड़ित ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मामला शहर कोतवाली के अलीगंज चौकी हाथी खाना क्षेत्र का है। यहां के सिद्धांत, ओम ट्रेडिंग फर्म से खड़े मसाले का व्यापार करते हैं। पीड़ित सिद्धांत तिवारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम वह अपने घर में बने गोदाम में पूजा-पाठ करने के बाद साउंड सिस्टम पर हनुमान चालीसा बजा रहे थे, तभी विशेष समुदाय के 15-20 युवक आ धमके और तोड़फोड़ करने लगे। उन्होंने साउंड सिस्टम तोड़ फोड़ दिया।
पीड़ित के मुताबिक, ”सभी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि दोबारा हनुमान चालीसा बजाया तो काट देंगे, टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। कहने लगे कि तुम्हारा पता तक नहीं चलेगा।” सिद्धांत ने यह भी कहा, ”गोदाम के अंदर मैं अकेला था, यदि कुछ बोलता तो पता नहीं ये लोग क्या करते”
एसपी ऑफिस के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए कहा कि विशेष समुदाय के लोगों पर हमला करने का आरोप एक युवक ने लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के साथ 12 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 147, 452, 504, 506, 427,153A में केस दर्ज किया गया है।
पीड़ित का यह भी आरोप है कि पहले भी इन लोगों ने मांस के टुकड़े उसके घर के बाहर फेंके थे। सिद्धांत तिवारी ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले में विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिन्दू संगठनों ने पुलिस से सख्त एक्शन लेने की मांग की है।