उत्तराखंडः चेकिंग के लिए पॉलीटेक्निक छात्र की बाइक रोकी तो उसने सिपाही को जड़ा थप्पड़

कांस्टेबल के पीछे पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो छात्र ने उनके साथ भी हाथापाई की. पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे उसे काबू में किया और बाइक सीज कर उसे कोतवाली ले गए

traffic-police-uttarakhand-vehicle-checking-strike-with-policeman
फोटो साभारः Google

काशीपुरः उत्तराखंड के काशीपुर में पुलिसवाले को वाहन चेकिंग करना मंहगा पड़ गया. जब यातायात पुलिस के कांस्टेबल ने एक राजकीय पॉलीटेक्निक के छात्र को बाइक रोकने को कहा तो छात्र ने उसको सरेराह थप्पड़ जड़ दिया. इनता ही नहीं जब मौजूद पुलिस कर्मियों ने छात्र को रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी. आखिरकार सभी पुलिसवालों ने मिलकर उनको कवाजे में ले लिया और उसको कोतवाली ले गए वहां कांस्टेबल की तहरीर पर उसके मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- महिला मित्र के चक्कर में ओलांद ने अंबानी से पल्ला झाड़ा !

मीडिया सूत्रों के मुताबिक यातायात पुलिस के एसआई यशवंत पाल, कांस्टेबल दिनेश सिंह कापड़ी और अन्य पुलिसकर्मी शुक्रवार शाम को करीब छह बजे टांडा तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान वहां से राजकीय पालीटेक्निक (सिविल, प्रथम वर्ष) का छात्र ग्राम धीमरखेड़ा निवासी अंकित बाइक लेकर गुजर रहा था. उसको आते देख कांस्टेबल दिनेश ने उसे रुकने को इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका. जिसके बाद कांस्टेबल ने उसका पीछा कर उसे रोका और डांट दिया, लेकिन छात्र ने कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिया.

कांस्टेबल के पीछे पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो छात्र ने उनके साथ भी हाथापाई की. पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे उसे काबू में किया और बाइक सीज कर उसे कोतवाली ले गए यहां कांस्टेबल दिनेश कापड़ी की तहरीर की जानकारी कोतवाल चंचल शर्मा ने एसएसपी समेत पुलिस उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपी छात्र अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- राफेल पर फिर गच्चा खाई कांग्रेस, फ्रांस सरकार बोली- दसॉ ने खुद अंबानी को चुना

Previous articleमहिला मित्र के चक्कर में ओलांद ने अंबानी से पल्ला झाड़ा !
Next articleउत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी, ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू