योगी सरकार ने किन्नरों के लिए किया बड़ा काम, आर्थिक राजधानी में सौंपी ये जिम्मेदारी

नोएडा: हमारे समुदाय में ट्रांसजेंडर यानी किन्नरों (Transgender Community) को एक अलग नजरों से देखा जाता है। यही वजह है कि रोजगार या व्यवसायिक तौर पर किन्नरों के लिए अवसर तो होते हैं लेकिन परिस्थितियां नहीं बन पाती। लेकिन नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरशन ने इसी फासले को कम करने का काम किया है। दरअसल नोएडा मेट्रो ने शहर के सेक्टर-50 (Noid Sector 50 Metro station)स्टेशन को किन्नर समाज के लिए एक समर्पित स्टेशन बनाया है। इसका नाम रेनबो स्‍टेशन (Rainbow Station) रखा गया है। साथ ही यहां कई विभागों में किन्नर स्टाफ की भर्ती की गई है।

यह भी पढ़ें: लॉन्चिंग से पहले ही फ्री में बंटने लगी कोरोना की वैक्सीन, देखिए क्या है पूरा माजरा

टिकट काउंटर पर किन्नर स्टाफ तैनात

नोएडा अथाॉरिटी अधिकारियों ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों की समाज में गौरवपूर्ण भागीदारी के लिए यह फैसला किया है। इसके तहत नोएडा के सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर, हाउस कीपिंग सर्विस में भी ट्रांसजेंडर्स की ही भर्ती की गई है।

किन्नरों के लिए अलग से सुरक्षा जांच

मेट्रो रेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन ट्रांसजेंडर स्टेशन के रूप में तैयार हो किया गया है। साथ ही मेट्रो स्टेशन पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग सुरक्षा जांच पर विचार किया जा रहा है। नोएडा मेट्रो का सेक्टर-50 प्राइड स्टेशन ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को समर्पित हुआ। कार्यक्रम के दौरान टिकट काउंटर और रिसेप्शन का कामकाज संभालने के लिए जनकपुरी की माही गुप्ता को बैठाया गया।

Previous articleBJP विधायक ने भावुक खत लिख प्रियंका गांधी से पूछा- मेरे पति के हत्यारे को क्यों बचा रही हैं?
Next articleमायावती के करीबी BSP सांसद मलूक नागर पर आयकर का शिकंजा, 50 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी