BJP विधायक ने भावुक खत लिख प्रियंका गांधी से पूछा- मेरे पति के हत्यारे को क्यों बचा रही हैं?

गाजीपुर: पंजाब की रोपड़ जेल में बंद यूपी के कुख्यात डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर कांग्रेस की घेराबंदी जारी है। अब गाजीपुर के मोहम्मदाबाद सीट से बीजेपी (BJP) विधायक अलका राय (Alka Rai) ने कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को एक भावुक खत लिखा है। अलका राय ने कहा कि 14 साल से मैं स्वर्गीय कृष्णानंद राय के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हूं लेकिन आपकी पार्टी उस हत्यारे को बचाने की कोशिश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: लॉन्चिंग से पहले ही फ्री में बंटने लगी कोरोना की वैक्सीन, देखिए क्या है पूरा माजरा

‘अपराधी के साथ खुलकर खड़ी है आपकी सरकार’

बीजेपी विधायक ने प्रियंका गांधी को लिखे खत में कहा है कि आपके नेतृत्व की सरकार निर्लज्जता के साथ मुख्तार अंसारी जैसे दुर्दांत अपराधी के साथ खुलकर खड़ी है। कोई भी ये स्वीकार नहीं करेगा कि ये सब कुछ आपकी और राहुल गांधी की जानकारी के बगैर हो रहा है। अल्का ने आगे लिखा कि मुझे विश्वास है कि अगर आपके मन में थोड़ी भी संवेदना होगी तो आप न सिर्फ मेरे पत्र का जवाब देंगी बल्कि मुख्तार अंसारी को सजा दिलाने में मेरी मदद भी करेंगी।

खाली हाथ लौटी थी यूपी पुलिस

दरअसल, बीते सोमवार को यूपी पुलिस कोर्ट के ऑर्डर के बाद मुख्तार अंसारी को लेने पंजाब पहुंची, जहां मेडिकल टीम ने मुख्तार को कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बताते हुए उसे 3 महीने का बेड रेस्ट दे दिया। ऐसे में यूपी पुलिस को एकबार फिर खाली हाथ ही लौटना पड़ा।

डायबिटीज और डिप्रेशन का शिकार है मुख्तार अंसारी

आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी होनी थी, जिसके लिए गाजीपुर जिले की पुलिस पंजाब गई थी, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट की वजह से मुख्तार अंसारी को यूपी नहीं लाया जा सका। जानकारी के मुताबिक, मेडिकल रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी को डायबिटीज, स्लिप डिस्क और डिप्रेशन समेत कई गंभीर बीमारियां हैं, जिसकी वजह से उन्हें अभी 3 महीने बेड रेस्ट के लिए कहा गया है।

इससे पहले भी कई बहाने बना चुका है मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी की इस रिपोर्ट को एक बहाना ही बताया जा रहा है, क्योंकि पहले भी यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी को लेने तीन बार यूपी जा चुकी थी, लेकिन तीनों ही बार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि इन सबके बीच यूपी में मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्तियों पर सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। उसकी अवैध संपत्तियां गिराई जा रहीं हैं। मुख़्तार की पत्नी और दोनों बेटे अलग अलग मामले में फ़रार हैं।

 

मुख्तार अंसारी को मिल रहा है अमरिंदर सिंह का संरक्षण?

मुख्तार अंसारी के पंजाब से नहीं लौटने की एक वजह ये भी बताई जा रही है। खबर है कि मुख्तार के पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर से अच्छे संबंध हैं। माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को पारिवारिक संरक्षण मिला हुआ है, जिसकी वजह से उसे यूपी नहीं लाया जा सका है। जानकारी के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर के परिवार का एक सदस्य मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का बहुत अच्छा दोस्त है। इसके अलावा अब्बास अंसारी पंजाब में राइफल एसोसिएशन का सदस्य भी है। माना जा रहा है कि इसी का फायदा मुख्तार अंसारी को फायदा मिल रहा है।

Previous articleलॉन्चिंग से पहले ही यहां फ्री में बंटने लगी कोरोना की वैक्सीन, देखिए क्या है पूरा माजरा
Next articleयोगी सरकार ने किन्नरों के लिए किया बड़ा काम, आर्थिक राजधानी में सौंपी ये जिम्मेदारी