महज 20 मिनट में 80 फीसद तक चार्ज हो जाता है यह इलेक्ट्रिक ट्रक, देता है रॉकेट जैसी स्पीड

इलेक्ट्रिक ट्रक मैन्यूफैक्चरर Tresa Motors ने V0.2 मॉडल लॉन्च किया है. Tresa V0.2 में 300kWh बैटरी दी गई है जो मात्र 20 मिनट में 10 से 80 फीसद तक चार्ज हो जाती है. इस ट्रक में दमदार 24000Nm मोटर दी गई है जो 120kmph तक की स्पीड दी गई है. V0.2 के साथ Tresa भारत के पहले और ग्लोबल इंडस्ट्री की सेंट्रलाइज्ड कंप्यूटिंग यूनिट (CCU), एडवांस्ड टेलिमिट्री सिस्टम, इन-हाउस बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ 800V (पीक) मॉड्यूलर बैटरी पैक, नया सेंट्रल स्टीरिंग सिस्टम और हर कूलिंग जरूरतों के लिए हीट पंप का पहला वर्जन की टेस्टिंग कर रही है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) समेत ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अपने सब-सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए इलेक्ट्रिक कंट्रोल सिस्मट का इस्तेमाल करता है. यह लेटेस्ट V0.2 इलेक्ट्रिक ट्रक नए सेंट्रल स्टीरिंग सेटअप और एयर-सस्पेंडेड सीट के साथ आते हैं. इन इलेक्ट्रिक ट्रक्स को Axial Flux Motor प्लेटफॉर्म Flux 350 को लगाया गया है.

कंपनी ने दुनिया का पहला 800V 50kWh सेल्फ-कंटेन्ड बैटरी पैक मॉड्यूल, Meg50 होने का दावा किया गया है. ट्रेसा को हाल ही में लॉजिस्टिक्स कंपनी जेएफके ट्रांसपोर्टर्स से 1,000 इलेक्ट्रिक ट्रकों का प्री-ऑर्डर मिला है.

भारत में EV की मार्केट:
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की बिक्री 2023 में लगभग दोगुनी होने के बाद इस साल यह आंकड़े 66 फीसद बढ़ने की उम्मीद है. एक रिसर्च फर्म ने रिपोर्ट कहा कि 2030 तक, ईवी भारत के पीवी बाजार का लगभग एक तिहाई हिस्सेदारी हासिल कर सकती है. इससे यह उम्मीद लगाई जा सकती है लोगों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स काफी लोकप्रिय होने वाली हैं.

क्या टेस्ला आएगी भारत: 
टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलोन मस्क ने भारत में इलेक्ट्रिक कार की एंट्री के बारे में बड़ा संकेत दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने कहा है, “भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल  उपलब्ध कराना एक नैचुरल प्रोगेशन है.” इसके बाद यह कहा जा सकता है कि मस्क भारत में EV लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहे हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles