कांग्रेस के मन में बीजेपी के लिए विष भरा है- त्रिवेंद्र रावत
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी को लेकर कांग्रेस के बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कड़ी आलोचना की है. इसके साथ ही त्रिवेंद्र रावत ने अमित शाह के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है.
कांग्रेस की निम्न राजनीति
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कांग्रेस का इस तरह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी पर बयानबाजी करना उनकी निम्नस्तर की राजनीति का प्रमाण देता है. इससे साफ है कि कांग्रेस नेता निम्न राजनीति के पोषक हैं और उनके मन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए विष भरा हुआ है.
कांग्रेस में ना तो राजनीतिक मर्यादा है ना समाजिक
त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राजनीति एक तरफ होती है और सामाजिक व्यवहार दूसरी तरफ राजनीति में मर्यादा होती है. लेकिन कांग्रेस में न तो राजनीतिक मर्यादा है और न ही सामाजिक मर्यादा. अमित शाह पर इस तरह का बयान देना काफी निंदनीय है. कांग्रेस में अगर नैतिकता बची है तो उनको अमित शाह से माफी मांगनी चाहिए.
इसके अलावा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भाजपा को पापी कहने की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांकने चाहिए, उनका इतिहास खुद पापों से भरा हुआ है.