MeToo के आरोप में फंसे बीजेपी नेता संजय कुमार को उत्तराखंड HC से मिली राहत

सोशल मीडिया पर चले अभियान मीटू के आरोप में फंसे बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री संजय कुमार को हाईकोर्ट से राहत मिली है. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

ये भी पढे़ं- कांग्रेस के मन में बीजेपी के लिए विष भरा है- त्रिवेंद्र रावत

पार्टी की कार्यकर्ता ने लगाए थे आरोप

बता दें कि पीड़िता द्वारा लगाए गए मीटू के आरोप के बाद संजय कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका फाइल की थी. जिसमें हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बीजेपी नेता संजय कुमार के खिलाफ पार्टी की एक कार्यकर्ता ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. मामला आगे बढ़ा तो संजय कुमार को उनके महासचिव के पद से हटा दिया गया था. महिला कार्यकर्ता ने संजय के खिलाफ अनावश्यक रूप से फोन करने, अश्लील चैटिंग और अनुचित हरकतों के आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया था.

संजय कुमार और युवती के ऑडियो हुए थे वायरल

बता दें कि इस मामले में संजय कुमार और युवती के ऑडियो भी वायरल हुई थी. मुकदमे के खिलाफ संजय ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. फिलहाल, कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी भी रोक लगाई है और इसके साथ सरकार से चार सप्ताह में जवाब दाखिल के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढे़ं- वाइब्रेंट गुजरात समिट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, ये है खासियत

Previous articleकांग्रेस के मन में बीजेपी के लिए विष भरा है- त्रिवेंद्र रावत
Next articleझारखंड में तकनीकी सहायक के पद पर निकली भर्तियां, जानें पूरी जॉब डिटेल