राजसत्ता एक्सप्रेस। सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसकी चौतरफा चर्चा हो रही है। इस फोटो को खूब शेयर और लाइक्स मिल रहे हैं। इस तस्वीर पर लिखे कैप्शन के बाद लोग खूब मौज भी लेने लगे हैं। दरअसल, इस फोटो को छह दिन पहले imgur पर पोस्ट किया गया था। जिसमें कैप्शन में लिखा था,’ कंपनी के मालिक ने ड्राइवर्स की पेमेंट को रोकने का निर्णय लिया, इसके बाद इनमें से एक ड्राइवर ने बॉस की फरारी का ये हाल कर दिया।’
आप भी देखिये ये फोटो-
अब ये फोटो वायरल हो चुकी है। इस फोटो को 1,779,85 लाइक्स मिल चुके हैं। इसपर अब मीम्स भी बनने लगे हैं। लोग मजे ले रहे हैं। कह रहे हैं कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से निकालने और उसकी सैलरी रोकने से पहले इस तस्वीर को जरूर गौर से देख लीजिए।
इन तस्वीरों को Reddit पर भी सेम कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। ड्राइवर के इस हरकत पर सैकड़ों लोगों ने अपनी राय रखी है। बताया जा रहा है कि ये घटना अमेरिका की है, जहां एक मालिक ने ट्रक डाइवर को उसके पैसे देने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में उसने अपने Volvo Truck को बॉस की Ferrari GTC4Lusso स्पोर्ट्स कार पर चढ़ा दिया।
🤔
Posted by United Truckers on Thursday, May 7, 2020
इस फोटो को United Truckers ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
Update:
Someone claiming to be a friend of the owner of the Ferrari says that the owner told them that this story is not true and the driver was paid everything.
No clarification yet if this was something the driver did on purpose.
The original poster still hasn't replied.
— Hafeez Noorani 🇨🇦 (@FEEZYDoesIT) May 8, 2020
इस बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर ये दावा कर रहे हैं कि ड्राइवर को उसके मालिक ने वादा किया था कि अगर उसे कुछ कोटा मिलता है, तो उसे नया 2020 सेमी ट्रक दिया जाएगा, लेकिन वह फेल हो गया। नया ट्रक न मिलने से गुस्साए ड्राइवर ने मालिक की फरारी पर अपना गुस्सा उतार दिया।