मालिक ने नहीं दी सैलरी, तो ट्रक ड्राइवर ने कुचल डाली फरारी; अब फोटो हो रही है वायरल

राजसत्ता एक्सप्रेस। सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसकी चौतरफा चर्चा हो रही है। इस फोटो को खूब शेयर और लाइक्स मिल रहे हैं। इस तस्वीर पर लिखे कैप्शन के बाद लोग खूब मौज भी लेने लगे हैं। दरअसल, इस फोटो को छह दिन पहले imgur पर पोस्ट किया गया था। जिसमें कैप्शन में लिखा था,’ कंपनी के मालिक ने ड्राइवर्स की पेमेंट को रोकने का निर्णय लिया, इसके बाद इनमें से एक ड्राइवर ने बॉस की फरारी का ये हाल कर दिया।’

आप भी देखिये ये फोटो-

View post on imgur.com

अब ये फोटो वायरल हो चुकी है। इस फोटो को 1,779,85 लाइक्स मिल चुके हैं। इसपर अब मीम्स भी बनने लगे हैं। लोग मजे ले रहे हैं। कह रहे हैं कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से निकालने और उसकी सैलरी रोकने से पहले इस तस्वीर को जरूर गौर से देख लीजिए।

इन तस्वीरों को Reddit पर भी सेम कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। ड्राइवर के इस हरकत पर सैकड़ों लोगों ने अपनी राय रखी है। बताया जा रहा है कि ये घटना अमेरिका की है, जहां एक मालिक ने ट्रक डाइवर को उसके पैसे देने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में उसने अपने Volvo Truck को बॉस की Ferrari GTC4Lusso स्पोर्ट्स कार पर चढ़ा दिया।

🤔

Posted by United Truckers on Thursday, May 7, 2020

इस फोटो को United Truckers ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर ये दावा कर रहे हैं कि ड्राइवर को उसके मालिक ने वादा किया था कि अगर उसे कुछ कोटा मिलता है, तो उसे नया 2020 सेमी ट्रक दिया जाएगा, लेकिन वह फेल हो गया। नया ट्रक न मिलने से गुस्साए ड्राइवर ने मालिक की फरारी पर अपना गुस्सा उतार दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles