अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप 24 तारीख को अपने परिवार के साथ भारत आ रहे हैं। वे 24 और 25 फरवरी को भारत का दौरा करेंगे। लेकिन इस बीच समस्या ये बनी हुई है कि आखिर ट्रंप के स्वागत के लिए कितने लोग आएंगे, 1 लाख, 70 लाख या फिर एक करोड़। ट्रंप ने पहले दावा किया था कि उनके स्वागत के लिए 70 लाख लोग खडे होंगे। लेकिन अब वो दावा कर रहे हैं कि 1 करोड़ लोग उनका स्वागत करेगे। यह सारे दावे ट्रंप पीएम मोदी के हवाले से कर रहे है।
कॉलराडो में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगले हफ्ते मैं भारत जा रहा हूं। पीएम नरेंद्र मोदी मुझे बहुत पसंद हैं, मैं उनसे ट्रेड डील को लेकर भी बात करूंगा। मोटेरा स्टेडियम जाते वक्त 10 मिलियन (1 करोड़) लोग हमारा स्वागत करेंगे।’ इससे पहले बुधवार को ट्रंप ने एक वीडियो में कहा था, ‘रोडशो के मार्ग में 70 लाख लोग मौजूद होंगे।’ ध्यान देने वाली बात यह है कि अहमदाबाद की कुल जनसंख्या ही 70 से 80 लाख है।
ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों के सामने कहा कि वह ‘वास्तव में मोदी को ‘पसंद’ करते हैं और वे आपस में व्यापार पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम थोड़ी साधारण बातचीत करेंगे, थोड़ी व्यापार पर बातचीत करेंगे। यह हमें बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। वह हम पर शुल्क लगाते हैं और भारत में यह दुनिया की सबसे अधिक दरों में से एक है।’
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के साथ 24 फरवरी को होने वाले आयोजन नमस्ते ट्रंप को लेकर प्रशासन ने साफ कर कर दिया है कि यहां करीब 1 लाख लोग ट्रंप के स्वागत के लिए जुटेंगे। इससे पहले ट्रंप दावा कर चुके थे कि उनके स्वागत में 70 लाख लोग जुट रहे हैं।
अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप के प्रधानमंत्री मोदी के साथ 24 फरवरी को होने वाले आयोजन नमस्ते ट्रंप को लेकर जिला प्रशासन ने साफ किया है कि यहां एक लाख लोग ट्रंप के स्वागत में जुटेंगे। इससे पहले ट्रंप ने अपने वीडियो में दावा किया था कि उनके स्वागत में 70 लाख लोग जुट रहे हैं। वहीं आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। शहर के उस 22 किमी के हिस्से को चमकाया जा रहा है जहां ट्रंप की यात्रा होगी। इससे पहले ट्रंप साबरमती आश्रम भी जाएंगे।