इंडोनेशिया सुनामी में मरने वाले की संख्या हुई 281, यहां देखें तबाही की तस्वीरें

158

[Best_Wordpress_Gallery id=”3″ gal_title=”All images”]

5. इंडोनेशिया के सुंडा जलसंधि में शनिवार रात ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी में मरने वाली की संख्या बढ़कर 281 पहुंच गई है.

4. देश की राजधानी जकार्ता से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 305 मीटर ऊंचा ज्वालामुखी जून से ही फटना शुरू हो गया था.

3. सूनामी से अब तक 281 लोग मर चुके हैं. वहीं हजारों की संख्या में इससे लोग प्रभावित हुए हैं.

2. इससे काफी नुकसान हुआ है. लोगों को शिविरों से शरण लेनी पड़ रही है.

1. इससे पहले 26 दिसंबर 2004 को पश्चिमी सुमात्रा तट के पास समुंद्र में 9.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 2,20,000 लोगों की मौत हुई थी.