ट्रंप से मुुलाकात कर बोले पिचाई, गूगल चीन नही बल्कि अमेरिकी सेना को समर्पित

गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ट्रंप एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,- पिचाई ने विश्वास दिलाया है कि गूगल चीन की सेना के नहीं बल्कि अमेरिकी सेना के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं. पिचाई को यह सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि कुछ हफ्ते पहले ट्रंप ने कहा था कि चीन में गूगल की गतिविधियों से यह स्पष्ट है कि वह चीन और उसकी सेना की मदद कर रहा है. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि उनकी पिचाई के साथ हुई मुलाकात अच्छी रही.

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि कि उन्होंने पिचाई के साथ राजनीतिक निष्पक्षता समते कई मुद्दों पर चर्चा की. ट्रंप ने पिचाई से ऐसे भी मुद्दों के बारे में जानना चाहा जिनमें गूगल देश के लिए कुछ कर सके है.

बैठक में पिचाई ने ट्रंप को भरोसा दिलाया कि Google चीन की सरकार या चीन की सेना को किसी भी तरह से मदद नहीं कर रहा है.वह पूरी तरह से अमेरिका, अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी सेना के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन वहीं, पिचाई की तरफ से ट्रंप से मुलाकात पर पिचाई ने कोई ट्वीट नहीं किया हैं,  लेकिन गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप से इस खास बातचीत को लेकर पिचाई खुश हैं. उन्होंने कहा कि हम उभरते हुए अमेरिकी सरकार के साथ काम करने के लिए हमेशा से तैयार है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles