गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ट्रंप एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,- पिचाई ने विश्वास दिलाया है कि गूगल चीन की सेना के नहीं बल्कि अमेरिकी सेना के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं. पिचाई को यह सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि कुछ हफ्ते पहले ट्रंप ने कहा था कि चीन में गूगल की गतिविधियों से यह स्पष्ट है कि वह चीन और उसकी सेना की मदद कर रहा है. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि उनकी पिचाई के साथ हुई मुलाकात अच्छी रही.
Just met with @SundarPichai, President of @Google, who is obviously doing quite well. He stated strongly that he is totally committed to the U.S. Military, not the Chinese Military….
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 27, 2019
इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि कि उन्होंने पिचाई के साथ राजनीतिक निष्पक्षता समते कई मुद्दों पर चर्चा की. ट्रंप ने पिचाई से ऐसे भी मुद्दों के बारे में जानना चाहा जिनमें गूगल देश के लिए कुछ कर सके है.
बैठक में पिचाई ने ट्रंप को भरोसा दिलाया कि Google चीन की सरकार या चीन की सेना को किसी भी तरह से मदद नहीं कर रहा है.वह पूरी तरह से अमेरिका, अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी सेना के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन वहीं, पिचाई की तरफ से ट्रंप से मुलाकात पर पिचाई ने कोई ट्वीट नहीं किया हैं, लेकिन गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप से इस खास बातचीत को लेकर पिचाई खुश हैं. उन्होंने कहा कि हम उभरते हुए अमेरिकी सरकार के साथ काम करने के लिए हमेशा से तैयार है.