Turkey Earthquake Update: भारत ने भूकंप से बर्बाद हुए तुर्की को भेजा मदद, NDRF एक टीम हुई रवाना

भूकंप से तबाह हो चुके तुर्की के लिए भारत ने मदद भेजा है। मंगलवार यानी आज तड़के गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से NDRF एक टीम तुर्की रवाना हुई है। टीम अपने साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और जरूरी उपकरणों को रेस्क्यू ऑपरेशन  के लिए ले गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए NDRF के डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार ने कहा कि टीम में 47 NDRF के जवान और तीन सीनियर अफसर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वहां दो टीमों को भेजा जाना है। पहली टीम के रवाना होने के बाद दूसरी टीम भी जल्द ही भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार, वहां बचाव और राहत कार्य चलाया जाएगा।

NDRFके DIG (ऑपरेशन एंड ट्रेनिंग) मोहसिन शहीदी ने कहा कि भारत सरकार ने HADR (मानवीय सहायता और आपदा राहत) संचालन के लिए टीम को भेजने का फैसला लिया है। दो टीमों वहां जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी। उन्होंने बताया कि दो टीमों में तकरीबन 101 जवान जा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles