भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी आगामी रेडर 125 के मार्वल एडिशन का टीजर लॉन्च किया है। टीवीएस ने मार्वल के साथ दूसरी बार ऐसा किया है। टीवीएस ने पहली बार 2020 में ऐसा किया था। जो आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, ब्लैक पैंथर और स्पाइडर-मैन जैसे मार्वल के किरदारों पर बेस्ड था।
टीवीएस ने मार्वल थीम वाले स्पेशल एडिशन को टीवीएस राइडर सुपर स्क्वाड एडिशन का नाम दिया है। जारी किए गए टीजर से बहुत कम जानकारी सामने आई है लेकिन हमें मोटरसाइकिल पर लाल हाइलाइट्स दिखाई देते हैं, जो शायद आयरन मैन पोशाक की ओर संकेत करती है।
इसके पावरट्रेन और फीचर्स में कोई विशेष बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। टीवीएस रेडर 125 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है जो 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक मिलता है, जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस दोनों पहियों में पावर ब्रेक और सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो, एलईडी डीआरएल, सिंगल और स्प्लिट सीट ऑप्शन और स्मार्टएक्सोनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट, वॉयस कमांड और बहुत कुछ जैसे फीचर्स मिलते हैं। टीवीएस रेडर 125 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, सिंगल-सीट वेरिएंट की कीमत 94,619 रुपये है, और स्मार्टएक्सोनेक्ट ऑप्शन के साथ एसएक्स वेरिएंट की कीमत 1.01 लाख रुपये एक्सशोरूम तक है।
बता दें कि टीवीएस ने इस टीजर को दुबई में 23 अगस्त को होने वाले एक मीडिया इवेंट से पहले लॉन्च किया है। इस टीजर में वर्टिकल हेडलाइट यूनिट को दिखाता है जो क्रेओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट से काफी मिलता जुलता है।