राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के शपथग्रहण को चार दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक तीनों राज्यों के मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने एक ही दिन 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ और भूपेश बघेल अपने-अपने राज्यों में मंत्रियों के संभावित नामों की सूची लेकर कांग्रेस आलाकमान के पास पहुंच गए हैं. शुक्रवार को मंत्रिमंडल के नाम तय होने की संभावना थी. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर बाद हिमाचल प्रदेश से दिल्ली लौटे. ऐसे में मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक नहीं हो पाई. अब आज शनिवार को राहुल के साथ तीनों मुख्यमंत्रीयों की बैठक है. माना जा रहा है कि राहुल आज तीनों राज्यों में मंत्रिमंडल के लिए नाम फाइनल करेंगे.
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो शनिवार को एके एंटनी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ राहुल से मिलेंगे. और उनसे चर्चा के बाद मंत्रिमंडल का अनुमोदन करवा लिया जाएगा. खबरों के मुताबिक मंत्री पद के लिए विधायकों के नाम शनिवार को तय हो जाएंगे. जिसके बाद सोमवार को शपथ ग्रहण हो सकता है.
कमलनाथ ने भी इस बाते के संकेत दिए हैं कि अभी मंत्रीमंडल के गठन की कोई जल्दी नहीं है. अभी एक दो दिन की समय है. इससे माना जा रहा है कि 24 दिसंबर को प्रदेश के मंत्रिमंडल को शपथ दिलवाए जाने की संभावना है