पाकिस्तान के अशांत खैबर प्रांत में रविवार को दो सिख व्यापारियों की अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमला उपनगर सरबंद में हुआ।
पाकिस्तान में रविवार को दो सिक्ख व्यापारियों को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मारे गए दोनों सिक्ख सरबंद के बाटा ताल बाजार में मसाले के कारोबारी थे। पेशावर पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान सलजीत सिंह तथा रंजीत सिंह के रुप में हुई है। व्यापारियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।
दरअसल यह घटना खैबर पख्तूनख्वा की है । इस हमले कि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने कड़ी निंदा की है तथा पुलिस को हमलावरों को पकड़ने के कड़े निर्देश दिए हैं।CM खान ने कहा है कि मृतकों के परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाएगा। इस घटना को उन्होंने सामुदायिक विश्वास भंग करने का साजिश बताया हैं।
आपको बता दें कि पेशावर में १५ हजार सिक्ख समुदाय के लोग रहते हैं। तथा ज्यादातर लोग व्यापारिक गतिविधियों में शामिल हैं। इस सूचना के मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाशी शुरू कर दी थी।