उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिले Zika Virus के दो मरीज !

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिले Zika Virus  के दो मरीज !
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में Zika Virus अब कानपुर से आगे बढ़ चुका है और लखनऊ में इस Virus के दो मरीज मिले हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा और स्वास्थ्य महानिदेशक, वेदव्रत सिंह ने कहा कि लखनऊ के हुसैनगंज और LDA कॉलोनी क्षेत्र में एक-एक Zika Virus के केस सामने आए हैं। लखनऊ में दो केस कानपुर जिले में Zika Virus के बढ़ते मामलों के बाद सामने आए। कानपुर में जीका के अब तक 105 केस देखने को मिले हैं।
कन्नौज जनपद से एक मामला सामने आया और लखनऊ यूपी  का तीसरा जनपद  है जहां जीका वायरस के केस देखने को मिले है। राजधानी में जीका वायरस के संक्रमितों के सैंपल के जाँच यहां KGMU में किया गया और रिपोर्ट बृहस्पतिवार शाम को आई। लखनऊ में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के आधिकारिक प्रभारी, के.पी. त्रिपाठी ने कहा, दोनों संग्दिध  (लखनऊ में) स्थिर हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं है। हमने करीबी संपर्को के सैंपल लिए हैं और उनके घरों के आसपास फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे करवाए हैं। इससे अधिक सैंपल लिए जाएंगे। मरीजों में से एक लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र का निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति है। दूसरी राज्य की राजधानी में कानपुर रोड पर कृष्णा नगर क्षेत्र की 24 साल की युवती है।
त्रिपाठी ने कहा, हमने दोनों मरीजों को अलग कर दिया है और उनके परिवार के सदस्यों को भी घर पर रहने के लिए कहा है। 50 मीटर के क्षेत्र में पड़ोसियों को Zika Virus के विरुद्ध निवारक उपायों के बारे में शिक्षित किया गया है। शुक्रवार को, हम 100 मीटर में आने वाले लोगों की जांच करेंगे। इलाके  और फॉगिंग रात के दौरान फिर से की जाएगी। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री, जय प्रताप सिंह ने कहा कि जीका संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तेजी से कार्रवाई की गई है, इसके फैलने का प्रमुख कारण कानपुर चकेरी एयर बेस कैंप में पाया गया पहला केस है। प्रभावित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी वायरस पॉजिटिव आया है।
अब सर्विलांस के जरिए संवेदनशील समूहों की जांच कर पहचान की जा रही है। मुख्य रूप से एडीज इजिप्टी मच्छर द्वारा प्रेषित संक्रमण के वजह से होने वाली एक वेक्टर जनित बीमारी, जीका संक्रमण के लक्षणों में हल्का बुखार, चकत्ते, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, अस्वस्थता या सिरदर्द शामिल हैं। WHO के मुताबिक , एडीज मच्छर अधिकतर  दिन में काटते हैं। यह वही मच्छर है जो डेंगू और चिकनगुनिया फैलता है। जीका वायरस का संक्रमण अधिकतर लोगों में कोई गंभीर समस्या नहीं है, परन्तु यह गर्भवती महिलाओं और खासकर नवजात शिशु के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। इससे पूर्व  केरल और महाराष्ट्र में Zika Virus के केस देखने को मिले थे।
Previous articleदो दिवसीय वाराणसी दौरे पर अमित शाह, पार्टी को देंगे विजय मन्त्र …
Next articleचेन्नई में लोगों के लिए आफत बनकर बरसी बारिश, कई क्षेत्रों में जल जमाव से बिजली सप्लाई बाधित !