आपस में टकराये सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट, शो की रिहर्सल के दौरान हुआ हादसा

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में होने वाला एयर शो शुरू होने से पहले ही हादसे का शिकार हो गया। यहाँ  दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट आपस में टकरा गये। ये एयरक्राफ्ट बुधवार को होने वाले एयर शो की रिहर्सल के लिए उड़ान भर रहे थे तभी आपस में टकरा जाने के कारण इनमें आग लग गयी और ये हादसा हो गया। बता दें कि ये हादसा बेंगलुरु के येलहांका एयरपोर्ट पर हुआ।

बेंगलुरु पुलिस द्वारा दी  गयी जानकारी के अनुसार, दोनों एयरक्राफ्ट के पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस दुर्घटना में एक नागरिक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ये विमान येलहांका न्यू टाउन एरिया के पास गिरे हैं।  एयरो इंडिया 2019 एयर शो का आयोजन इस बार बेंगलुरु में हो रहा है। ये शो 20 से 24 फरवरी तक चलेगा। पांच दिनों तक चलने वाला ये शो भारतीय वायुसेना (IAF) के येलहांका एयरपोर्ट पर आयोजित होगा। इस दौरान वैश्विक और भारतीय एयरोस्पेस की प्रौद्योगिकीयों और उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा। ये एयर शो हर दो वर्ष में एक बार आयोजित होता है। जानकारी के मुताबिक इस बार एयरशो में राफेल विमान भी भाग लेगा। राफेल विमान पर राजनीति के चलते हर कोई इस नाम से परिचित हो चुका है। इस कारण भी लोगों की नजरें इस एयर शो पर लगी हुई हैं।

बता दें कि सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट की रफ्तार 400 से 500 किमी प्रति घंटा है। ये एयरक्राफ्ट अब तक श्री लंका से सिंगापुर तक लगभग 450 एयर शो कर चुका है। फरवरी 2015 के एयर शो में भी ये अपने करतब दिखा चुका है। ये विमान हिंदुस्तान एरौनोटिक्स लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है।

Previous articleसोशल मीडिया में आतंकी सिद्धू वायरल !
Next articleसिद्धू के सपोर्ट में आए कपिल शर्मा, लोगों ने कहा- अब इन्हें बॉयकॉट करो