सिद्धू के सपोर्ट में आए कपिल शर्मा, लोगों ने कहा- अब इन्हें बॉयकॉट करो

मुबंई: कॉमेडी किंग ​कपिल शर्मा एक बार लोगों के निशाने पर आ गए हैं. वजह है उनका वो वीडियो जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल नवजोत सिंह सिद्धू के सर्मथन में मीडिया को बयान दे रहे हैं. उनके इस बयान के बाद से ही लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरु कर दी है और सोशल मीडिया पर हैशटैग #BoycottSiddhu की आवाज तेज हो गई है.

क्या है पूरा मामला

‘दि कपिल शर्मा शो’ के ऑल टाइम फेवरिट गेस्ट नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले दिनों पुलवामा अटैक पर एक बयान दिया था. ​सिद्धू ने कहा था कि चंद लोगों की वजह पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। यह कायराना हरकत थी और मैं भी इसका विरोध करता हूं लेकिन हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन्होंने भी ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए। साथ ही सिद्धू ने कहा था कि दोनों देशों के बीच विवाद सिर्फ बातचीत से हल हो सकता है।

सिद्धू के इस बयान के बाद से ही लोगों ने उन्हें कपिल के शो से निकालने की आवाजें तेज कर दीं. हवा इतनी तेज चली कि आनन-फानन में सिद्धू की जगह कुछ एपिसोड के लिए अर्चना पूरन सिंह को लाने तक की खबर आ गई। अब सिद्धू का मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि कपिल शर्मा एक विडियो वायरल होने लगा.

किसी को बैन करना कोई हल नहीं

कपिल शर्मा हाल ही में एक इवेंट में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे. यहां टीवी चैनल से हुई बातचीत में ​कपिल ने सिद्धू का बचाव करते हुए कहा कि इन चीजों का कोई ठोस हल निकलना चाहिए और किसी को बैन करना कोई हल नहीं। कपिल शर्मा के इस वीडियो को खुद सिद्धू ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसमें कपिल की रहे हैं कि ‘मुझे लगता है कि कोई ठोस हल निकलना चाहिए। यह छोटी-छोटी चीजें होती हैं न कि उसको बैन कर दो, सिद्धूजी को शो से निकाल दो। आप मुझे बोलो कि अगर सिद्धूजी को निकालने से इस मसले का हल हो जाता है तो सिद्धूजी खुद इतने समझदार हैं कि खुद ही चले जाएंगे। लोगों को गुमराह किया जाता है। हैशटैग चला दिया जाता है बॉयकॉट सिद्धू #BoycottSidhu , बॉयकॉट कपिल शर्मा शो #Boycottkapilsharmashow। मुझे लगता है कि मुद्दे की बात करो, यदि वाकई समस्या है तो उस पर फोकस करो। आप यूथ का ध्यान डायवर्ट कर रहे हैं कि ताकि हम असली मुद्दे से भटक जाएं।’

देखिए कपिल के बयान पर क्या बोले लोग

आपको बता दें कि कपिल शर्मा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में है. लोगों ने #BoycottKapilSharma का नारा लगाना शुरु कर दिया ​है. इस बीच एक यूजर ने लिखा है, ‘कपिल शर्मा खुलकर आंतकी समर्थक सिद्धू को सपॉर्ट कर रहे हैं। अब वक्त आ गया है कपिल को बॉयकॉट करने का.’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन्हें देखो, एक जोकर की तरह बात कर रहे हैं। इनकी आवाज में कितना घमंड है और शहीद हुए इतने जवानों के लिए कोई दर्द भी नहीं। घृणास्पद।’

Previous articleआपस में टकराये सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट, शो की रिहर्सल के दौरान हुआ हादसा
Next articleपुलवामा मामले में भड़कते लोगों की बोलती बंद कर मल्लिका दुआ ने कही बड़ी बात…