Wednesday, April 2, 2025

अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों को अनंतनाग स्थित बीजबेहरा इलाके के बगेंदर मोहल्ले के एक घर में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली. वहां पहुँचते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया.

आतंकवादियों की पहचान सफ़दर अमीन भट्ट और बुरहान अहमद गनी के रूप में हुई है. इनके पास से एक एके राइफल और एक एसएलआर बरामद की गयी है. सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके को घेर लिया गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक संदिग्ध जगह पर दो ही आतंकी थे. उन्हें मार गिराया गया है. जांच में उस जगह से हथियार और गोला बारूद बनाने का सामान मिला है. इस मामले के केस दर्ज कर लिया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles