लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान देवबंद के सदर और जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रेसिडेंट मौलाना अरशद मदनी ने बड़ा बयान दिया है. मदनी ने कहा कि आज मुस्लिम कौम को पाबंद किया जा रहा है. हम पर समान नागरिक संहिता अपनाने का दबाब डाला जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मदनी ने कहा कि जो पार्टी अल्पसंख्यक अधिकारों को उनकी मर्जी के हिसाब से जीने का अधिकार दे आप उसे वोट करें.
उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि आप उसे वोट दें जो मजहबी आजादी की बात करता हो. वर्तमान समम में देश के मुसलमानों को पाबंद किया जा रहा है. उनके अधिकारों पर आज खतरा है, वे सुरक्षित नहीं हैं.
मौलाना मदनी ने आगे कहा कि मुस्लिमों पर जबरन यूसीसी लादा जा रहा है. इस कानून से सबसे ज्यादा नुकसान मुसलमानों का ही है. इसकी मार सबसे ज्यादा मुसलमानों पर पड़ रही है. हम कोई फतवा जारी नहीं करते. यह हमारा काम नही है. आपका मन जिसे करे उसे वोट दीजिए पर सेक्युलिरिज्म पर वोट करिए.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान 102 सीटों पर आज मतदान हुआ. पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया. इन सीटों पर कई जगह मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में है. यहां पर विपक्षी गठबंधन इंडिआ अलायंस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. इन आठ सीटों में पीलीभीत, कैराना, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर,सहारनपुर में लोगों ने मतदान किया.