Friday, April 4, 2025

UCG ने किया डिस्टेंस मोड के इन कोर्सेज को बैन, यहां देखें लिस्ट

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने डिस्टेंस मोड के कुछ कोर्सेज पर रोक लगा दी है. यूजीसी यानि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने अपनी पिछली बैठक में इस आधार पर फैसला लिया है. बता दें कि कृषि विज्ञान क्षेत्र के डिस्टेंस मोड कोर्स यूजीसी द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, कृषि क्षेत्र की प्रकृति तकनीकी है और इसमें प्रयोगों और प्रयोगशाला संबंधित पाठ्यक्रम की आवश्यकता हैं.

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि , ‘‘केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने इस मामले को आयोग के पास भेजा था. मंत्रालय ने आग्रह किया था कि आयोग कृषि में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग डिग्री कार्यक्रम उपलब्ध कराने को लेकर विश्वविद्यालयों पर रोक लगाने पर विचार करें.”

आपको बता दें कि नासिक की यशवंत राव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, इग्नू, कुवेम्पु विश्वविद्यालय और नालंदा विश्वविद्यालय कुछ ऐसे विश्वविद्यालयों में से हैं जो कृषि विज्ञान में डिग्री एवं डिप्लोमा की पढ़ाई कराते हैं.

किन कोर्सेज को किया बैन

नए नियमों के तहत, कृषि और संबंधित पाठ्यक्रमों को भी पेशेवर माना जाएगा और साथ ही संस्थान ओपन डिस्टेंस मोड में इस कोर्स का संचालन नहीं कर सकती है. नए नियम के अनुसार, कई संस्थानों को अपने इस कोर्स को बंद करना होगा या फिर इन्हें डिग्री प्रोग्राम को बदलना होगा. वहीं इसके साथ ही कृषि विज्ञान कोर्स के अलावा इंजीनियरिंग, चिकित्सा, डेंटल, फार्मेसी, नर्सिंग, आर्टिटेक्चर, फिजियोथेरेपी कोर्सेज को डिस्टेंस मोड में नहीं करवाया जा सकेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles