बीजेपी के खिलाफ शिवसेना का हल्ला बोल जारी, पीएम मोदी के कार्यक्रम का बायकॉट
आज मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर पहुचं रहे हैं, जहां वो लगभग 41 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वहीं शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी राजनीतिक रस्साकशी खत्म होती हुई फिलहाल तो नहीं दिख रही. शिवसेना पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का बॉयकट करेगी. शिवसेना ने ऐलान किया है कि वो मोदी के इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे.
शिवसेना का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के कल्याण और पुणे में होने वाले कार्यक्रम में उनकी पार्टी के मंत्री और विधायक शामिल नहीं होंगे. गौरतलब, है कि काफी समय से बीजेपी और शिवसेना के बीच मतभेद जारी है, जिसके चलते शिवसेना बीजेपी के खिलाफ खड़ी है.
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे के आसपास विशेष विमान से मुंबई विमानतल पर पहुंचे. यहां उनका महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राव साहेब दानवे, शिक्षामंत्री विनोद तावड़े, मुंबई के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर मंत्री राम शिंदे, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार सहित कई मंत्रियों ने जोरदार स्वागत किया है. यहां पीएम लगभग 41 हजार करोड़ रुपये की आवासीय एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.