प्रधानमंत्री के आवास पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए उद्धव ठाकरे संजय राउत के सरकारी आवास से 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे. उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी थे.
देखें वीडिया- नई चाल से फिर टल सकती है निर्भया के दोषियों की सजा
इसके बाद उद्धव ठाकरे सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और फिर शाम 7 बजे लालकृष्ण आडवाणी से मिलने जाएंगे।बता दें कि इस मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा कि जब महाविकास अघाड़ी यानि कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन में कई मुद्दों को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है। नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर को लकेर शिवसेना, एनसीपी औऱ कांग्रेस के बीच मतभेद है।
देखें वीडियो- बिहार पुलिस के सिंघम की धूम
जहां उद्धव ठाकरे ने कहा कि CAA, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) अलग-अलग हैं. CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. हालांकि NRC को लेकर उन्होंने साफ किया कि वो महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा.’ वहीं दूसरी ओर शरद पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी CAA, NRC और NPR के बिल्कुल खिलाफ है.
देखें वीडियो- छिनेगी राहुल-सोनिया की नागरिकता, शाह के टेबल पर फाइल
बता दें कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी से अपनी 17 साल पुरानी दोस्ती तोड़कर अपने धुर विरोधी शरद यादव की एनसीपी से गठबंधन कर लिया था। जबकि बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव लड़ा था और दोनों ने जीत भी हासिल की थी. लेकिन सीएम पद को लेकर दोनों पार्टी में आपसी सहमति नहीं बनी। कई हफ्तों के राजनीतिक ड्रामे के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली।