उद्धव ठाकरे का कांग्रेस और NCP को झटका, कहा- CAA और NRC से डरने की जरूरत नहीं

CAA और NRC पर उद्धव ने दिया कांग्रेस औऱ NCP को झटका

नई दिल्ली- CAA  और NRC को लेकर उद्धव ठाकरे ने  अपने सहयोगी दल कांग्रेस और NCP को तगड़ा झटका दिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस और एनसीपी CAA और NRC का विरोध कर रही है तो वहीं शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इसके समर्थन में खड़े हो गए हैं।

देखें वीडियो- वारिस पठान के बोल और डॉ. कफीन में नही है कोई फर्क

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि CAA के नाम पर मुसलमानों को डराया जा रहा है। पीएम मोदी के हवाले से उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि एनआरसी असम के अलावा पूरे देश में लागू होने नहीं जा रहा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली के दौरे पर आए उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों के वक्त उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे।

देखें वीडियो- सोनभद्र की धरती ने उगला सोना, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से CAA, NRC और NPR पर मेरी बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद मेरी समझ के आधार पर यह मानना है कि किसी को भी CAA को लेकर डरने की जरूरत नहीं हैं।

शिवसेना प्रमुख ने साफ तौर पर कह दिया है कि महाराष्ट्र में एनपीआर की प्रक्रिया को उनकी सरकार आगे बढ़ाएगी। उनका बयान इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद उन्होंने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की। जबकि शिवसेना की सहयोगी पार्टी कांग्रेस और एनसीपी लगातार इसका विरोध कर रही है। देखने वाली बात यह होगी महाराष्ट्र की सरकार में यह मतभेद कौन सा रूख अपनाता है।

Previous articleउद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से मुलाकात, आदित्य भी रहे मौजूद
Next articleशाहीन बाग- प्रदर्शनकारियों ने दिए रास्ता खुलने के संकेत, रखी सुरक्षा की शर्त