UGC चेयरमैन ने किया ऐलान, आज से CUET UG 2023 इंट्रेंस टेस्ट का रजिस्ट्रेशन शुरू

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट (Common University Entrance Test, CUET UG 2023) के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी इस संबंध में कोई ऑफिशियल सूचना तो नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि CUET UG एग्जाम के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कल यानी कि 10 फरवरी, 2023 से शुरू हो सकता है।

यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने भी हाल ही में ट्वीट करके इस संबंध में दी जानकारी दी थी।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, CUET UG एग्जाम 21 से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में कराया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2023 एग्जाम 13 भाषाओं में होना है इनमें- असम, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल उर्दू सहित अन्य भाषाएं शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles