UIDAI ने फिर बढ़ाई तारीख, अब इस महीने तक मुफ्त अपग्रेड कर सकते हैं अपना आधार

UIDAI ने आधार कार्ड को मुफ्त अपग्रेड करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले किसी कोई अपडेट कराने के लिए आनलाइन 25 रुपए और आफलाइन 50 रुपए का शुल्क देना पड़ता था। अब 14 दिसंबर तक बिना किसी शुल्क आधार को अपडेट किया जा सकता है। पहले भी प्राधिकरण दो बार 14 जून और 14 सितंबर को तारीख बढ़ा चुका है।

भारत की तमाम सरकारी सुविधाओं का पूरा तंत्र ही आधार पर बेस हो चुका है। फिर चाहे वह चिकित्सा की बात हो या राशन की। हर चीज के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण कागजात बन गया है। 15 मार्च 2023 से यह सुविधा पूरी तरह से शुल्क से मुक्त है। अब कोई भी व्यक्ति myAadhaar Portal या फिर आधार सेंटर पर जाकर यह कार्य कर सकता है।

गौरतलब है कि दस साल बाद आधार कार्ड को कार्डधारक दस्तावेज के आधार पर इस कार्ड में परिवर्तन करा सकते हैं। इसे घर से भी किया जा सकता है और सेंटर पर जा कराया भी जा सकता है।

घर बैठे ऐसे करें आधार अपडेट

  • पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
  • यहां पर लॉग इन करें
  • नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट के आप्शन पर क्लिक करें
  • अगर पता बदलना है तो Update Address का विकल्प चुनें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी डालें
  • डॉक्युमेंट अपडेट अपडेट करें
  • स्क्रीन पर दिख रही डिटेल को चेक कर वेरिफाई करें.
  • एड्रेस प्रूफ की कॉपी अपलोड करें
  • अब आधार अपडेट स्वीकार होते ही 14 नंबर का URN जनरेट हो जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles