रसिया के द्वारा एक के बाद एक लगभग 80 मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमिर जेलेंस्की सात देशों के ग्रुप यानी G-7 देशों के नेताओं के पास पहुंच गए हैं। उन्होंने इन सभी प्रतिनिधियों के साथ डिजिटल रूप से बैठक की। इस मीटिंग में उन्होंने रूस से खतरा को लेकर सचेत किया, साथ ही सिक्योर्टी के लिए एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) देने की अपील की।
गौरतलब है कि G-7 नेताओं की यह डिजिटल मीटिंग मंगलवार यानी बीते कल हुई। इसी दौरान यूक्रेनी प्रेसिडेंट ने समूह के सभी नेताओं को रूस के खतरनाक मकसद से सचेत कराया और सुरक्षा की अपील की । जेलेंस्की ने मिसाइल को हवा में मार गिराने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम देने का आग्रह किया । वहीं G-7 देशों ने भी यूक्रेन को सहयोग का विश्वास दिलाया। साथ ही रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुतिन हमला करना बंद कर दें नहीं तो मंजर बुरा होगा।
मीटिंग के आखिरी में जारी एक कंबाइंड स्टेटमेंट में, G7 के देश संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, जापान, ब्रिटेन, इटली और कनाडा ने वित्तीय, मानवीय, सैन्य, राजनयिक और कानूनी समर्थन को लंबे वक्त तक जारी रखने का भरोसा दिया। जैसा कि ये देश पहले भी करते आए हैं।