अमरावती केमिस्ट मर्डर केस में 7 आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। INA ने आज केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड के 7 आरोपियों को अमरावती में स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। इन्होंने नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने से नाराज होकर उमेश कोल्हके की हत्या कर दी थी।
उदयपुर के कन्हैयालाल के जैसे ही 21 जून को अमरावती में 54 वर्षीय उमेश कोल्हे की भी गला काटकर हत्या कर दी गई थी। वजह थी नुपुर शर्मा के समर्थन में उसकी तरफ से किया गया पोस्ट। उमेश के बेटे संकेत कोहले की तरफ से दर्ज शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच के आधार पर मामले में दो लोगों मुदस्सिर अहमद (22) और शाहरुख पठान (25) को 23 जून को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ के बाद सामने आया था कि उमेश की हत्या में चार और लोग शामिल थे। बाकी आरोपियों अब्दुल तौफिक (24), शोएब खान (22), आतिब रशीद (22) और शमीम फिरोज अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।
Amravati chemist murder case | NIA produced 7 accused in Umesh Kolhe murder case, in Amravati, in a special NIA court. The court sent the accused to judicial custody for 14 days.#Maharashtra pic.twitter.com/RgPUSpkFAm
— ANI (@ANI) July 22, 2022