Umesh Pal Murder Case: साबरमती जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद को एक बार फिर से यूपी लाया जा सकता है। कुछ दिन पहले हुए उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए बी वारंट लेकर प्रयागराज पुलिस गुजरात के साबरमती जेल पहुंची है। मालूम हो कि उमेश पाल किडनैपिंग केस में पिछले दिनों प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट अतीक समेत तीन आरोपियों को आश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
गौरतलब है कि उमेश पाल मर्डर केस में अतीक के बेटे असद और गुड्डू मुस्लिम समेत पांच शूटरों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पांचों फरार चल रहे हैं। इस केस में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी साजिश रचने का इनाम है। शाइस्ता के फरार होने के बाद उस पर यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
अतीक के भाई और उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अशरफ को भी लाने की तैयारी थी, लेकिन उसकी तबीयत खराब होने के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी कोर्ट में पेशी हो सकती है। बताया गया है कि प्रयागराज पुलिस की एक टीम बरेली जेल भी पहुंची है। अशरफ से भी उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जा रही है।