आतंकवाद को लेकर ड्रैगन अपना दृष्टिकोण बदलने को तैयार नही है। वह अपनी आदतों से बार-बार इसका हिमायती व समर्थक प्रतीत होता नजर आ रहा है। उसने अब मुंबई पर हुए 26/11 धमाके में सम्मिलित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने में टांग अड़ा रहा है।
अमेरिका ने मीर को ब्लैकलिस्ट में डालने के लिए यूनाइटेड नेशन में प्रस्ताव रखा था और हिंदुस्तान ने इसका पुरजोर समर्थन किया था। लेकिन चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर दिया।
यूनाइटेड नेशन की अल-कायदा बैन कमेटी 1267 के सामने साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने का प्रस्ताव रखा था। अमेरिका द्वारा लाए गए प्रस्ताव में मीर की प्रापर्टी जब्त करने, यात्रा पर बैन लगाने और हथियारों पर बैन लगाने का आह्वान किया गया था। US ने मीर के ऊपर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया है। 26/11 धमाके में मरने वालों में चूंकि छह अमेरिकी नागरिक थे, इसलिए अमेरिका भी साजिद मीर को धर दबोचना चाहता है।
China put a hold on a proposal moved at the United Nations by the US and co-supported by India to designate Lashkar-e-Taiba (LeT) terrorist Sajid Mir, who is India's most wanted terrorist and was involved in the 2008 Mumbai attacks.
— ANI (@ANI) September 17, 2022