Union Cabinet Meeting: केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक आज, कई अहम मसलों पर चर्चा और निर्णय की संभावना

देश की राजधानी  दिल्ली में बुधवार यानी आज केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होने वाली है। मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मसलों पर मंथन और निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के तुरंत बाद ये मीटिंग होने वाली है। गौरतलब है कि मंगलवार को समाप्त भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव को और भी बड़े बहुमत से जीतेगी। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व करने के लिए वापस आएंगे।

सूत्रों की मानें तो, जेपी नड्डा के विस्तार का प्रस्ताव केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पेश किया था और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस पर हामी भरी। सूत्रों ने कहा कि इससे पूर्व  सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भविष्य में शसक्त सांस्कृतिक राष्ट्रीय एकता के लिए काशी-तमिल संगमम जैसे और आयोजनों की रूपरेखा तैयार करने को कहा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles