winter session of parliament 2022: विश्व के कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बाढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की नई लहर ने चीन में तबाही मचा दी है. चीन के प्रमुख शहरों में हालात चिंताजनक है. जापान, अमेरिका में संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस स्थिति को देखते हुए भारत अलर्ट हो गया है और संकरण से बचाव के लिए महवपूर्ण दिशा – निर्देश जारी किए जा रहे है. इस क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया(mansukh mandaviya) ने लोकसभा में अपना बयान दिया है.
चीन में बढ़ते मामले और उससे होने वाली मौतों पर हमारी नजर
उन्होंने ने कहा कि, पिछले कई दिनों से दुनिया में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है लेकिन भारत में मामले घट रहे हैं . हम चीन में बढ़ते मामलों और इससे होने वाली मौत पर नजर बनाए हुए हैं कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय रहा है। केंद्र सरकार ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की है। अब तक 220 करोड़ कोविड वैक्सीन शॉट दिए जा चुके हैं
From the last few days, Covid cases have been rising in the world but in India, cases are depleting. We are seeing rising Covid cases & deaths due to it in China: Union Health minister Mansukh Mandaviya in LS pic.twitter.com/lmoxD3rnNv
— ANI (@ANI) December 22, 2022
हम वैश्विक कोविड स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और इसके मुताबिक कदम उठा रहे हैं. राज्यों को निर्देशित कर दिया गया है कि कोविड – 19 के नए वैरिएंट की समय पर पहचान के लिए जीनोम – सीक्वेंसिंग बढ़ाएं.
त्योहारों और नववर्ष को देखते हुए राज्यों को दिशा – निर्देश
आगामी त्योहार और नव वर्ष को ध्यान में रखते हुए, राज्यों को कहा गया हैं कि वह लोगों को मास्क पहने, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग रखना सुनिश्चित करें और बूस्टर डोज लेने के लिए जागरूकता बढ़ाएं
हम देश में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की रैंडम RT-PCR टेस्ट भी शुरू कर दी है. हम महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उचित कदम उठा रहे हैं
We are keeping an eye on the global covid situation & are taking steps accordingly. States are advised to increase genome-sequencing to timely identify the new variant of Covid-19: Union Health minister Mansukh Mandaviya in LS pic.twitter.com/bNxwIqLqVs
— ANI (@ANI) December 22, 2022