केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ दौरे पर है ,2022 के लिए देंगे चुनावी मंत्र !
नई दिल्ली। BJP के ‘चाणक्य’ कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह न केवल पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे बल्कि मिशन 2022 के लिए रणनीति तय करने के साथ चुनावी मंत्र देंगे। वह यहां सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के साथ शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात संगठन की अलग-अलग बैठक लेंगे। कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देने के साथ ही वह प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी सहित भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी के साथ बैठक कर अब तक तैयारियों की समीक्षा कर रणनीति पर वार्ता करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया, “देश के गृह मंत्री अमित शाह आज चौधरी चरण हवाई अड्डा लखनऊ पहुंचेंगे। जहां पर दल के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वह एयरपोर्ट से डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर 17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वहां वह पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। साथ ही अवध क्षेत्र के शक्ति केंद्र संयोजक/प्रभारियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही दल के LED प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह जी, केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान , CM योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , डा. दिनेश शर्मा जी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी व राज्य सरकार के मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे।”
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसके पश्चात इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर पहुंचकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मीटिंग को सम्बोधित करेंगे। मीटिंग में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, लोकसभा चुनाव 2019 में लोकसभा के प्रभारी व संयोजक सम्मिलित होंगे। इसके बाद अमित शाह पार्टी के राज्य मुख्यालय आएंगे। पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी-सह प्रभारी, प्रदेश चुनाव प्रभारी-सह प्रभारियों समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।