पाकिस्तान की तरफ से सीमा में बीते कुछ वक्त से ड्रोन के जरिए ड्रग्स व हथियार भेजने के कई केस देखने को मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल 2021 में 15 से ज्यादा बार ड्रोन के जरिए हिंदुस्तान में गोला बारूद और नशीले पदार्थ की तस्करी करने का प्रयास किया गया था, जिसको लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से आपत्ति भी जाहिर की जा चुकी है। वहीं हाल ही में श्रीनगर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिक्योर्टी रिव्यू मीटिंग की, जिसमें सुरक्षा और खुफिया प्रमुखों की मौजूदगी में बॉर्डर पार ड्रोन गतिविधि में इजाफा होने को लेकर बातचीत हुई है।
इसके पश्चात शाह ने बॉर्डर सिक्योर्टी फोर्स (BSF) को पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ड्रोन की विशेष निगरानी करने व उसको मार गिराने के निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक DRDO को इन ड्रोन्स को मार गिराने के लिए BSF के लिए कारगर और अचूक वैपन बनाने की जिम्मेंदारी थमाई गई है।
बीते वर्ष 15 से अधिक ड्रोन को पकड़ा गया था
मीडिया रिपोर्ट के की माने तो , बीते वर्ष 2021 में सांबा में 5, जम्मू में 6 और राजौरी सेक्टर में एक ड्रोन को पकड़ा गया था। बीते साल 15 से ज्यादा बार पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए ड्रोन को BSF की तरफ से पकड़ा गया था, जिसमें 7 एके सीरीज राइफलें, 27 पिस्तौल, 25 अधिक गोला बारूद और 22 अन्य विस्फोटकों को जब्त किया गया था।