Friday, April 4, 2025

UP : देवरिया में सीएम योगी का बड़ा बयान , राज्य के हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज होगा…

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज देवरिया के भाटपार रानी विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज BTC  TET  परीक्षा का टेस्ट था और एक गिरोह ने परीक्षा लीक किया है। हमने तत्काल परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया है।
साथ ही सभी बच्चे आई कार्ड के माध्यम से यूपी परिवहन की बसो से अपने घर को जाएंगे वहीं उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस पूरे मामले में कुल 23 लोग गिरफ्तार हुए हैं और सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो रहा है और सभी की संपत्ति जप्त होगी इसके साथ ही साथ सभी पर NSA  के तहत बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी बोले कोई कितना बड़ा हो उनके घर पर बुलडोजर अवश्य चलेगा। देवरिया में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाए यह सब का सपना था। केवल गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज था वह भी जर्जर स्थिति में था। यदि उस मेडिकल कॉलेज में पहिया होता है तो जिस प्रकार से सभी चीनी मिले बेच दी गयी।

उसी तरह से समाजवादी पार्टी की  सरकार ने इसे भी बेच दिया होता। उन्होंने कहा यदि उनके कार्यकाल में करोना आया होता तो कहीं बाप बेटे भागे होते कहीं बुआ और बबुआ छुपे होते कोई अनुभव आस्था नहीं करते और देश की और प्रदेश की जनता तड़प तड़प कर मर रही होती।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles