उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई समय सारणी के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षाओं का आरंभ 16 फरवरी, 2023 से हो रहा है.
जारी की गई समय सारणी के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं 12वीं का बोर्ड एग्जाम 16 फरवरी से स्टार्ट होकर 4 मार्च तक चलेगा.
इस वर्ष यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की समय सारणी के अनुसार परीक्षा का पहला प्रश्न पत्र हिंदी विषय का होगा. वहीं सबसे आखिरी में सामाजिक विज्ञान के पेपर को रखा गया है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी, मिलिट्री साइंस और सामान्य हिंदी विषय से होगी तो इसका समापन एडिशनल सब्जेक्ट के पेपर, रसायन विज्ञान और समाजशास्त्र विषय के साथ होगा.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 6 जनवरी को यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा तिथि और प्रैक्टिल एग्जाम की डेट की घोषणा की थी. यूपीएमएसपी के मुताबिक यूपी प्री-बोर्ड थ्योरी एग्जाम 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच रखा गया है. 10 वीं और 12वीं के विस्तृत समय सारणी के लिए पारीक्षार्थी को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।